Noida News: छलेरा बांगर में किसान एकता महासंघ का संगठन विस्तार, 30 जुलाई की महापंचायत को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क तेज
Noida News: गौतम बुद्ध नगर, 25 जुलाई – किसान एकता महासंघ द्वारा आगामी 30 जुलाई को सलारपुर अंडरपास पर प्रस्तावित महापंचायत को सफल बनाने के उद्देश्य से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को नोएडा सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव छलेरा बांगर में संगठन का विस्तार एवं बैठक आयोजित की गई। यह बैठक नोएडा महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान के आवास पर हुई, जिसकी अध्यक्षता आनंद चौहान और संचालन राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौहान ने किया।
Noida News: बैठक का नेतृत्व राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह ने किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने जानकारी दी कि बैठक में किसानों की समस्याओं और गांव के विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। जयप्रकाश चौहान ने छलेरा बांगर में जगह-जगह सीवर उफान की समस्या, गंदगी और डिस्पेंसरी निर्माण जैसे अहम मुद्दे उठाए। Noida News: किसानों की समस्याओं का नहीं हुआ समाधान तो नोएडा प्राधिकरण पर होगा बड़ा आंदोलन -चौधरी बाली सिंह
Noida News: बैठक में गांव के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया और किसान एकता महासंघ की सदस्यता ग्रहण की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना ने 30 जुलाई को सलारपुर अंडरपास पर होने वाली महापंचायत में भारी संख्या में उपस्थित होकर उसे सफल बनाने की अपील की। ग्रामवासियों और युवाओं ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आश्वासन दिया। Noida News: ऑटो चालकों ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर भानु के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन
इस मौके पर संगठन का विस्तार करते हुए कई नई नियुक्तियां की गईं:
- धर्मपाल प्रधान – राष्ट्रीय प्रवक्ता
जयप्रकाश चौहान – नोएडा महानगर अध्यक्ष (पुनर्नियुक्त)
प्रदीप कसाना – मेरठ मंडल सचिव
डॉ. ने.जी. चौहान – जिला अध्यक्ष, चिकित्सा प्रकोष्ठ
इसके अलावा निम्न सदस्यों को संगठनात्मक जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं:
गुलशन चौहान, गजराज चौहान, प्रदीप चौहान, अंकुर चौहान, योगेश चौहान, मोनू चौहान, हर्ष राघव, अंकित चौहान, देवेंद्र चौहान, गजेंद्र प्रजापति, सुनील गौतम, मनीष कुमार आदि।
उपस्थित प्रमुख पदाधिकारियों में शामिल रहे:
रमेश कसाना, राजवीर ठेकेदार, पप्पू प्रधान, मास्टर मोनू कसाना, राजेंद्र चौहान, इंद्रपाल सिंह, डॉ. जाफर खान, गजराज कसाना, साजिद प्रधान, हरेंद्र कसाना, नीरज कसाना, गिर्राज कसाना, बिरम सिंह कसाना, कपिल शर्मा, रज्जाक ठेकेदार, संजय कसाना, सुरेंद्र सिंह नागर, कुलदीप राजपूत, जयपाल सिंह, निरंजन मुनीम, नीतू मावी, उधम सिंह, इसरार, मुकेश डोई, मांगेराम, विनोद, सुखबीर, भागीरथ, यासीन खां, प्रिंस डोई, बिजेंदर, मनीष डोई, सुशील राजपूत, विनोद राजपूत समेत सैकड़ों लोग।