नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम की समीक्षा बैठक: अतिक्रमण हटाने से लेकर भंगेल एलिवेटेड रोड तक कई बड़े निर्देश
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने आज विभिन्न विभागों की व्यापक समीक्षा बैठक की, जिसमें भूखण्ड आवंटन, अतिक्रमण, सड़क निर्माण, जलभराव, सफाई व्यवस्था और डिजिटल सिस्टम के कार्यान्वयन सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में सभी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी और भूलेख, सिविल, विद्युत, जनस्वास्थ्य, उद्यान समेत संबंधित विभागों के प्रमुख मौजूद रहे।
बैठक में सीईओ ने यूनिफाइड पॉलिसी के तहत भूखण्ड आवंटन योजनाओं को तेजी से लॉन्च करने के निर्देश दिए और कहा कि गौतमबुद्धनगर के अन्य प्राधिकरणों के साथ समन्वय बनाकर वाणिज्यिक व औद्योगिक विभाग की तर्ज पर अन्य परिसंपत्ति विभाग भी जल्द योजनाएं शुरू करें।

अतिक्रमण के मुद्दे पर, पिछले दो वर्षों में जारी धारा-10 नोटिसों की समीक्षा करने और अनुपालन न होने पर भूखण्ड आवंटन रद्द करने के आदेश दिए गए। साथ ही ऐसे नोटिस जो आवंटियों तक नहीं पहुंचते, उन्हें संबंधित संपत्ति पर चस्पा करने के निर्देश भी दिए गए।
भंगेल एलिवेटेड रोड परियोजना पर चर्चा करते हुए सीईओ ने कार्य शीघ्र पूर्ण करने के साथ एलिवेटेड रोड के नीचे सड़क, नाली और बॉक्स कल्वर्ट का निर्माण, समुचित लाइटिंग, फुटपाथ की ऊँचाई और एप्रोच रोड की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा। अगले सप्ताह से ड्रेनेज और वाटर हार्वेस्टिंग का काम शुरू करने के भी निर्देश दिए गए।
डिजिटलाइजेशन पर जोर देते हुए, सीईओ ने सभी विभागों को 15 अगस्त से पहले “ई-ऑफिस” सिस्टम अपनाने और “प्रहरी ऐप” का विस्तृत प्रेजेंटेशन तैयार करने को कहा।
सफाई व्यवस्था और जलभराव को लेकर, सीईओ ने गौशालाओं में आवारा पशु शिफ्ट करने, सेंट्रल वर्ज से बाहर निकल रही मिट्टी की नियमित सफाई, और नालियों व कल्वर्ट्स की पूरी तरह सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि तालाबों का सौंदर्यीकरण जल्द पूरा कर, उन्हें सांस्कृतिक आयोजनों के लिए तैयार किया जाए।
सीईओ ने एनजीटी के आदेशों के तहत पेड़ों के आसपास 1×1 मीटर की कच्ची जगह रखते हुए टाइल लगाने के अधूरे कार्य को 10 दिनों में फोटोग्राफिक रिपोर्ट के साथ पूरा करने को कहा।
बैठक के अंत में उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में समस्याओं का स्वतः संज्ञान लें और समाधान में देरी न हो।