Crime News: पूर्वी दिल्ली। थाना ग़ाज़ीपुर क्षेत्र के अंतर्गत गाजीपुर मंडी के कारोबारी नदीम से लुटेरों ने 23 लाख रुपया लूट लिया। बताया जा रहा है कि नदीम 21 अगस्त 2023 को बाजार से अपना काम काज निपटा कर गाज़ियाबाद अपने घर जा रहे थे, उसी समय रस्ते में लुटेरों ने नदीम की स्कूटी को ओवरटेक करके रोका और हथियार दिखा कर 23 लाख की नकदी को लूट लिया। नदीम ने घटना की जानकारी तत्काल 112 पुलिस को दिया लेकिन जब तक पुलिस पहुँचती अपराधी निकल चुके थे। घटना उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद की सीमा में घटित हुई है, इस लिए मामले की जाँच ग़ाज़ियाबाद पुलिस कर रही है।
Crime News: ग़ाज़ियाबाद कमिश्नरी के पुलिस उपयुक्त ने बताया कि दि0 21.08.23 को समय लगभग 17.30 बजे यूपी 112 के माध्यम से थाना विजयनगर पुलिस को यह सूचना मिली कि नदीम नामक भैंस व्यापारी जो साहिबाबाद के रहने वाले है जब मुर्गा मंडी गाजीपुर, दिल्ली से डासना की तरफ जा रहे थे, तभी बाइक सवार 03 अज्ञात व्यक्ति इन्हे हथियार दिखाकर इनसे इनकी स्कूटी जिसमे 23 लाख रु0 रखे हुये थे लेकर चले गये है । उच्चाधिकारियो द्वारा घटनास्थल निरीक्षण किया गया है । अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है । घटना के अनावरण हेतु टीमे गठित की गई है ।