Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर अंतर्गत मोबाइल टावर से नेटवर्किंग उपकरण चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार। 20.11.2023 को वादी सिक्योरिटी ऑफिसर शिवम इन्फ्रोकोम प्रा0 लि0 सेक्टर-69, नोएडा द्वारा थाना दनकौर पर सूचना अंकित करायी गयी कि उनकी कम्पनी का एक टॉवर सुपरटेक ब्वॉयज, हॉस्टल की टॉवर की छत पर लगा हुआ था, उक्त टॉवर से 03 RRU व सहायक उपकरण चोरी हो गये है।जिसके सम्बन्ध में थाना दनकौर पर मु0अ0सं0 285/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था।
कार्यवाही का विवरणः
Greater Noida: दिनांक 21.11.2023 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से अभियुक्त महेश कुमार पुत्र हरिप्रसाद को थाना क्षेत्र के सलारपुर अन्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 3 RRU बरामद किये गये है। अभियुक्त उपरोक्त टॉवर में टेक्नीशियन था जिसके द्वारा चोरी की घटना की गई थी।
अभियुक्त का विवरणः
महेश कुमार पुत्र हरिप्रसाद निवासी ग्राम फुलपुर, थाना इगलास, जिला अलीगढ़।
बरामदगी का विवरणः
- चोरी के 03 RRU डिवाइस
- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल यूपी 81 सीपी 6933
अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 285/23 धारा 381/411 भादवि थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः
1.उ0नि0 राकेश कुमार थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर।
2.उ0नि0 जोगेन्द्र कुमार थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर।
3.का0 अमरदीप थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर।