UNITED INDIA LIVE

sach k sath sada..

header

Azamgarh U.P. News

आजमगढ़ में ऑनर किलिंग: रेस्टोरेंट में पिता ने बेटी और उसके मित्र को मारी गोली, बेटी की मौत

United India Live

आजमगढ़। जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब एक पिता ने अपनी ही बेटी और उसके पुरुष मित्र को दिनदहाड़े गोली मार दी। यह वारदात देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाईपास मार्ग पर स्थित न्यू वेलकम फैमिली रेस्टोरेंट में सामने आई। घटना में बेटी अक्षरा सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि युवक आदित्य सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार की दोपहर मसीरपुर गांव निवासी आदित्य सिंह और पकड़खुर्द निवासी अक्षरा सिंह रेस्टोरेंट पहुंचे थे। दोनों जब काउंटर के समीप खड़े थे, तभी बाइक पर सवार होकर पहुंचे अक्षरा के पिता नीरज सिंह ने अचानक उन पर पिस्तौल से फायरिंग कर दी। गोली लगते ही दोनों जमीन पर गिर पड़े और रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई।

गोली चलने की सूचना मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के बीएचयू रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक गोली अक्षरा के चेहरे में जा फंसी थी, जबकि आदित्य की गर्दन में गोली फंसी हुई है। इलाज के दौरान अक्षरा ने दम तोड़ दिया।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह घटना तथाकथित ‘इज्जत के नाम पर हत्या’ यानी ऑनर किलिंग का मामला प्रतीत होती है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि लड़की के पिता उसकी दोस्ती और रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे। गुस्से में उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।

घटना के बाद आरोपी पिता नीरज सिंह और उसकी पत्नी मौके से फरार हो गए। पुलिस की कई टीमें फरार दंपत्ति की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। एक तरफ लोग बेटी की मौत से दुखी हैं तो दूसरी ओर यह सवाल उठ रहा है कि आखिर झूठी सामाजिक इज्जत के नाम पर कोई पिता अपनी ही बेटी की जान कैसे ले सकता है।

 

"United India Live" एक प्रतिष्ठित हिंदी समाचार पोर्टल है, जो निष्पक्षता, सत्यता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है जनता तक सटीक, तटस्थ और प्रमाणिक समाचार पहुंचाना, वह भी बिना किसी पक्षपात और दबाव के।

हम देश-दुनिया की राजनीति, समाज, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन, तकनीक और जनहित के मुद्दों को पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करते हैं। "United India Live" सिर्फ खबर नहीं देता, बल्कि समाज को जागरूक करने और लोकतंत्र को सशक्त करने का एक माध्यम है।

हमारी पत्रकारिता की पहचान है – निष्पक्षता, निडरता और सच्चाई।