UNITED INDIA LIVE

sach k sath sada..

header

Noida News

Noida News:किसान महापंचायत को कामयाब बनाने के लिए “भानू” ने किया बैठक

United India Live

Noida News: नोएडा। आज भारतीय किसान यूनियन भानु की 21 तारीख़ को होने वाली महापंचायत को लेकर ग्राम बरौला में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें संगठन का विस्तार भी किया गया । जिसकी अध्यक्षता धर्मसिंह तंवर व संचालन परिवहन मंत्री ओमप्रकाश गुर्जर ने किया ।

Noida News: राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि 21 तारीख़ की ज़ीरो पाइंट पर होनी वाली महापंचायत को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं जिसके तहत आज ग्राम बरौला में एक बैठक का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया और लोगों से संगठन से जुड़ने का आह्वान किया हमारे ज़िले के तीनों प्राधिकरणों के किसान इन भ्रष्ट अधिकारियों से बहुत परेशान हैं । और आरपार की लड़ाई के मूड में है ।

Noida News: आज संगठन का विस्तार करते हैं हरेंद्र बैसोया को ग्राम अध्यक्ष, विजयपाल भाटी को महानगर उपाध्यक्ष, लोकेश चौहान महानगर सचिव ,डाक्टर रोहतास ज़िला कार्यकारिणी सदस्य, लोकेश भाटी महानगर कार्यकारिणी सदस्य,कालू तंवर अध्यक्ष छात्र सभा मोर्चा, आयुष चौहान युवा उपाध्यक्ष नोएडा,रामवीर तंवर कार्यकारिणी सदस्य नोएडा, आशुतोष चौहान युवा सचिव नोएडा,राजीव चौहान युवा महासचिव नोएडा , सौरभ भाटी युवा कार्यकारिणी सदस्य नोएडा को संगठन की सदस्यता दिलाई और सभी ने मज़बूती के साथ संगठन को मज़बूत करने का वादा किया ।

इस मौक़े पर मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री प्रेमसिंह भाटी ,महानगर अध्यक्ष राजबीर मुखिया ,महेश तंवर, कमल बैसोया, अध्यक्ष युवा मोर्चा राजकुमार मोनू , आनंद भाटी, अनिल बैसोया , राजू भाटी, महरदीन , सोनू कश्यप, राहुल भारती, श्रीचंद भाटी , अरूण गौतम , अंकुर कश्यप इत्यादि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे ।

 

"United India Live" एक प्रतिष्ठित हिंदी समाचार पोर्टल है, जो निष्पक्षता, सत्यता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है जनता तक सटीक, तटस्थ और प्रमाणिक समाचार पहुंचाना, वह भी बिना किसी पक्षपात और दबाव के।

हम देश-दुनिया की राजनीति, समाज, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन, तकनीक और जनहित के मुद्दों को पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करते हैं। "United India Live" सिर्फ खबर नहीं देता, बल्कि समाज को जागरूक करने और लोकतंत्र को सशक्त करने का एक माध्यम है।

हमारी पत्रकारिता की पहचान है – निष्पक्षता, निडरता और सच्चाई।