UNITED INDIA LIVE

sach k sath sada..

header

Noida News

Greater Noida News: सीईओ राकेश कुमार सिंह से मिला किसान एकता महासंघ, उठाईं क्षेत्रीय किसानों की समस्याएं

United India Live

Greater Noida News:  यमुना प्राधिकरण के नवनियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राकेश कुमार सिंह से सोमवार को किसान एकता महासंघ का प्रतिनिधिमंडल मिला। राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के नेतृत्व में पहुंचे इस प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ को शुभकामनाएं देते हुए अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ ही, प्राधिकरण में ओएसडी श्री शैलेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया गया।

Greater Noida News:  प्रतिनिधिमंडल ने इस अवसर पर क्षेत्र में लंबे समय से लंबित पड़ी किसानों की विभिन्न समस्याओं को सीईओ के समक्ष विस्तार से रखा। इनमें किसानों की भूमि अधिग्रहण से संबंधित मुद्दे, मुआवजा वितरण में हो रही देरी, पुनर्वास सुविधाओं की कमी, अविकसित सेक्टरों की समस्याएं और मूलभूत सुविधाओं का अभाव शामिल रहा।

Greater Noida News:  नवनियुक्त सीईओ श्री राकेश कुमार सिंह ने किसानों की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि क्षेत्र में किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यमुना प्राधिकरण किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और पारदर्शिता के साथ सभी लंबित मामलों का निस्तारण किया जाएगा।

इस मुलाकात में किसान एकता महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी — देवेंद्र प्रधान, संजय कसाना, मास्टर इंद्रपाल, राजवीर ठेकेदार, विदेश नागर, संगठन के सचिव अरविंद, अमित नागर, डॉ. जाफर खान, गिर्राज कसाना, हरेंद्र कसाना, राकेश नागर, नीरज कसाना, रज्जाक ठेकेदार, करतार कसाना, संदीप कसाना, सोनू कसाना सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि यदि किसानों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान नहीं हुआ, तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति अपनाएगा।

 

"United India Live" एक प्रतिष्ठित हिंदी समाचार पोर्टल है, जो निष्पक्षता, सत्यता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है जनता तक सटीक, तटस्थ और प्रमाणिक समाचार पहुंचाना, वह भी बिना किसी पक्षपात और दबाव के।

हम देश-दुनिया की राजनीति, समाज, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन, तकनीक और जनहित के मुद्दों को पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करते हैं। "United India Live" सिर्फ खबर नहीं देता, बल्कि समाज को जागरूक करने और लोकतंत्र को सशक्त करने का एक माध्यम है।

हमारी पत्रकारिता की पहचान है – निष्पक्षता, निडरता और सच्चाई।