PUBG Love Story: नोएडा।अपने प्रेमी के प्रेम की दीवानी पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा को आज गौतमबुद्ध नगर की कोर्ट ने जमानत दे दिया। सीमा हैदर अपने बच्चों और प्रेमी सचिन के साथ रबूपुरा जिला गौतमबुद्ध नगर पहुंचीं, जहाँ देखने वालों का ताँता लगा हुआ है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की सीमा हैदर नामक महिला को पबजी गेम खेलते खेलते यूपी के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा से प्रेम हो गया और प्रेम में पागल पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने पति का घर छोड़ कर इण्डिया अपने प्रेमी से मिलने पहुँच गयी। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार सीमा हैदर ने पाकिस्तान स्थित अपने पति के मकान को बारह लाख रूपये बेच कर अपने प्रेमी से मिलने की योजना बनाया। इण्डिया आने के लिए सीमा ने अपना और अपने बच्चों का पासपोर्ट बनवाया और अपने मिशन पर निकल प
PUBG Love Story: ट्रेवल एजेंट के माध्यम से पाकिस्तान से नेपाल होते हुए दिल्ली से पहुंची ग्रेटर नोएडा। 13 मई 2023 को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में किराये का मकान ले कर रहने लगी। रबूपुरा पुलिस को भनक लगते ही सीमा और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जहाँ से आज कोर्ट ने जमानत दे दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। वहीं सीमा हैदर का कहना है कि मेरे पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने पहले ही तलाक़ दे दिया है और मैंने हिन्दू रीतिरिवाज़ से अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी कर लिया है। मुझे पाकिस्तान जाना मंजूर नहीं है चाहे मेरी जान ही क्यों न चली जाए।

गुलाम हैदर ने कहा मेरी पत्नी भटक गयी है
PUBG Love Story: बीबीसी हिंदी ने सऊदी अरब में रह रहे सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर से सम्पर्क किया और हक़ीक़त जानने की कोशिस किया तो पता चला कि गुलाम हैदर लगभग तीन साल से सऊदी अरब में नौकरी कर रहा है और हर अपने बीबी और बच्चों को खर्चे के पैसे भी भेजता है। गुलाम हैदर ने बताया कि उसी द्वारा भेजे गए पैसे से सीमा हैदर ने पकिस्तान में एक मकान खरीदा था जिसे बेच कर सीमा हैदर सारे पैसे लेकर इण्डिया चली गयी है। गुलाम हैदर का कहना है कि मेरी पत्नी को बहकाया गया है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि अब मैं क्या करूँ। गुलाम हैदर ने पाकिस्तान और इण्डिया की सरकार से निवेदन किया कि मेरी बीवी और बच्चों को पाकिस्तान भेज दिया जाये।
PUBG Love Story: इस पुरे मामले पर अभी तक पाकिस्तान सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। रबूपुरा पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही है। पुलिस इस मामले को इस नज़र से भी देख रही है कि कहीं यह महिला पाकिस्तान द्वारा भेजी गयी जासूस तो नहीं है। फिलहाल सीमा हैदर अपने चरों बच्चों और प्रेमी सचिन के साथ रबूपुरा में किसी किराये की मकान में रह रही है।













1 COMMENTS