ATS interrogated Seema Haider: पाकिस्तानी जासूस होने का शक, यूपी एटीएस की गिरफ्त में सीमा हैदर
ATS interrogated Seema Haider: दिल्ली। पाकिस्तान से भारत पहुंची पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर आज कल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं। pubg गेम खलने के दौरान पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को यूपी के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रबूपुरा क़स्बा निवासी युवक सचिन से प्यार हो गया और धीरे धीरे दोनों ने अपने अपने टेलीफोन नंबर एक दूसरे को दे दिया और बाचीत शुरू हो गयी। लम्बे आरसे तक बातचीत चलने के बाद सीमा हैदर 13 मई 2023 को अपने चार बच्चों को ले कर नेपाल पहुंची और फोन करके सचिन को भी नेपाल बुलाया। बकौल सीमा नेपाल के एक मंदिर में सीमा हैदर और सचिन ने एक मंदिर में हिन्दू रीतिरिवाज से शादी कर लिया। दो दिन नेपाल के ही एक होटल में दोनों रुके और फिर सीमा सचिन के साथ नेपाल से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा सचिन के घर आ गयी।
ATS interrogated Seema Haider: मुखबिर की सूचना पर एक दिन रबूपुरा पुलिस ने सीमा हैदर और उसके पति को सचिन को विदेशी महला को अवैधरूप से घर में रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। सीमा हैदर, सचिन और सचिन के पिता की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में प्रेम प्रसंग नजर आ रहा है। पुलिस की जाँच रिपोर्ट के आधार पर सीमा हैदर को कोर्ट से जमानत मिल गयी और सीमा और उसका पति एवं ससुर तीनों जेल से बाहर आ गए।PUBG Love Story: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन को मिली जमानत
मीडिया ने रातों रात किया फेमस
ATS interrogated Seema Haider: जेल से बाहर आने के बाद मीडिया की सुर्खियां बनी सीमा हैदर देखते ही देखते नेशनल मीडिया पर छा गयी और सोशल मीडिया पर उसके लाखों फ़ॉलोअर्स बन गए। मीडिया ने सीमा हैदर को रातों रात इतना फेमस कर दिया कि आज हर तीसरे आदमी की जुबां पर सीमा हैदर का नाम है। सीमा हैदर को सुर्ख़ियों में आने के बाद भारत और पाकिस्तान से लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कोई सीमा हैदर को पाकिस्तानी जासूस बता रहा है तो कोई बेवफा और धोखेबाज औरत बता रहा है।
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
ATS interrogated Seema Haider: सीमा और सचिन की प्रेम स्टोरी को मीडिया में प्रकाशित होने के बाद से देश भर के लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं कुछ लोग इसे प्रेम दीवानी तो कुछ लोग इसे पाकिस्तानी जासूस बता रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के हिंदूवादी संगठनों ने सीमा हैदर को भारत के लिए खतरा बताया है और जल्द से जल्द इसे भारत से पकिस्तान भेजने की मांग किया है। सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान के लोगों ने सीमा हैदर को पाकिस्तानी जासूस बताया है। भारतीय दूतावास को मिली जानकारी के अनुसार सीमा का भाई और उसके चाचा पाकिस्तान की आर्मी में नौकरी कर रहे हैं। सीमा पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।PUBG Love Story: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन को मिली जमानत
सीमा हैदर के पति ने बताया साजिश
ATS interrogated Seema Haider: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पति की बीबीसी हिंदी से हुई वार्ता में उसने बताया कि मेरे बच्चों और बीबी के साथ कोई साजिश चल रही है। सीमा हैदर का शौहर इस समय सऊदी अरब में नौकरी कर रहा है। उसने बीबीसी को बताया कि मेरे बच्चों को किसी साजिश के तहत भारत भेजा गया।
पाकिस्तानी जासूस होने का शक,
ATS interrogated Seema Haider: सीमा हैदर के नाटकीय ढंग से पाकिस्तान से भारत आने और मीडिया में छा जाने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाओं को देखते हुए जाँच एजेंसियों की आँखें खुली और उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए यूपी एटीएस को मामले की जाँच सौंपा है। अब उत्तर प्रदेश एटीएस सीमा हैदर और सचिन के प्रेम स्टोरी की जांच करेगी। आज यूपी एसटीएफ ने जांच के लिए सीमा हैदर को हिरासत में लिया है।












