No Cricket With Pakistan: नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर देश में एक बार फिर सियासी भूचाल आ गया है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एशिया कप 2025 में भारत-पाक मैच के आयोजन पर कड़ा ऐतराज़ जताया है। उन्होंने लोकसभा में तीखा भाषण देते हुए कहा कि “खून और क्रिकेट एक साथ नहीं बह सकते।”
ओवैसी ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर सवाल उठाते हुए कहा,
No Cricket With Pakistan: “जब पाकिस्तान के जहाज हमारे आसमान में नहीं आ सकते, जब व्यापार बंद है, जब उनकी नावें हमारे जल क्षेत्र में नहीं घुस सकतीं—तो फिर क्रिकेट मैच कैसे खेल सकते हैं?”
उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की याद दिलाते हुए कहा, “महज पांच महीने पहले हमारे जवान शहीद हुए। उस जख्म पर मरहम नहीं लगा, और आप दुश्मन देश के साथ क्रिकेट का जश्न मना रहे हैं? मेरा जमीर इसकी इजाजत नहीं देता।”
14 सितंबर को प्रस्तावित है भारत-पाक मुकाबला
No Cricket With Pakistan: एशिया कप 2025 के शेड्यूल के मुताबिक 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला तय किया गया है। लेकिन ओवैसी के बयान ने इस मैच को लेकर सियासी और सामाजिक हलकों में बहस छेड़ दी है।
“क्या हमारे जवानों की शहादत का कोई मूल्य नहीं?” – ओवैसी ने सरकार और क्रिकेट बोर्ड को आड़े हाथों लेते हुए यह भी पूछा कि राष्ट्र की भावना और सम्मान को दरकिनार कर आखिर किस एजेंडे के तहत ऐसे मैच खेले जा रहे हैं?











