Uzbekistan Children Death Case : दवा निर्माता कम्पनी के दफ्तर पर केंद्र और यूपी ड्रग्स विभाग का छापा, उत्पाद ठप्प
नोएडा। उज़्बेकिस्तान में खांसी की दवा पीने से बच्चों की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए नोएडा की दवा निर्माता कम्पनी के दफ्तर आज केंद्र और यूपी की जाँच एजेंसियों ने छापा मारा। जांच टीम के एक अधिकारी ने बताया कि दवा निर्माता कम्पनी मैरियन बायोटेक अपने नोएडा के प्लांट से कफ सीरप Doc -1 Max नामक दवा को भारत में नहीं बेचती है, जिसके उपयोग से कथित रूप से उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत हुई है।
जिला गौतमबुद्ध नगर के ड्रग्स इंस्पेक्टर वैभव गब्बर ने मीडिया को बताया कि नॉएडा सेक्टर 67 स्थित दवा कम्पनी के परिसर में गुरुवार को केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संघ ने निरीक्षण किया है। अमर उजाला के अनुसार कम्पनी के क़ानूनी सलाहकार हसन हारिस ने बताया कि हादसे में हुई मौतों से हम सब दुखी हैं। सरकार मामले की जाँच कर रही है। जाँच एजेंसियों ने सेम्पल ले लिया है और फिलहाल उत्पादन रोक दिया गया है। जाँच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.